Breaking News

पपीते के बीज के चमत्कारी फायदे

पपीता पेट के लिए काफी गुणकारी है ये बात तो हम सब जानते हैं। पपीते की तरह इसके बीज के भी कई लाभ है। बीज का इस्तेमाल दाद संक्रमण, केंसर और बच्चों के पेट में कीड़े जैसी विभिन्न समस्याओं में आराम दिलाता है।

पपीते के बीज के गुण

  1. कैंसर से बचाव – कैंसर से बचने के लिए पपीते के बीज को सुखा कर पीस लें फिर इसका सेवन करें। पपीते में पाये जाने वाले तत्व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाता है।

  2. इन्फेक्शन या एलर्जी – शरीर के किसी भी भाग में जलन होना, सुजन आ जाना, इन्फेक्शन होना इस सब में पपीते का बीज राहत देता है।

  3. लीवर – पपीते के बीज लीवर को मजबूत बनाने का काम करता है। लीवर के लिए बेहतर दवा साबित होती है।

  4. एंटी बैक्टीरिया – पपीते के बीज में एंटी बैक्टीरिया होता है जो की बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओ से हमारी रक्षा करता है।

  5. किडनी – पपीते के बीज हमारे शरीर में किडनी के लिए काफी फायदेमंद होता है। किडनी स्टोन और किडनी के ठीक तरीके से कार्य करने में सहायता करता है।

  6. बुखार – व्यक्ति को बार बार बुखार होता है तो पपीते के बीज का सेवन करें। पपीते के बीज में एंटी बैक्टीरिया होता है जो की जीवाणुओं से रक्षा करता है।

  7. पाचन तंत्र – शरीर को सवस्थ रखने के लिए पाचन तंत्र का ठीक होना जरुरी है।पपीते के बीज में ऐसे गुण है जो की शरीर में पाचन तंत्र को ठीक करता है। पाचन संबंधी साडी समस्याओं को खत्म करता है।

सावधानी

पपीते के बीज का सेवन गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए इससे गर्भपात होने का खतरा रहता है। बहुत ही छोटे बच्चो को भी इसे खाने से परहेज करना चाहिए। बीज का सेवन एक संतुलित मात्रा में करना चाहिए।सेवन करने की विधि

पपीते के बीज का सेवन दिन में 1 से 3 चम्मच तक खा सकते है। सुबह शाम कभी भी इसका सेवन कर सकते है। पपीता खाते समय भी पपीते के बीज साथ में खा सकते है।

No comments