Breaking News

इन 5 कारणों से इसलिए जरूरी है आपके जीवन में फेंगशुई

[ad_1]




संबंधित खबरें




व्यक्ति यदि अपना दृष्टिकोण बदल ले तो वह क्या कुछ नही कर सकता। इसी बात को एक ऊर्दू शायर ने कुछ यूं कहा कि, सोच बदल दीजिए, सितारे बदल जाएंगे, नजर बदल दीजिए, नजारे बदल जाएंगे। कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, बस दिशाएं बदल लीजिए, किनारे बदल जाएंगे। फेंगशुई के ये 5 उपाय बताए गए हैं जिनसे आपके नजारे जरूर बदल जाएंगे।
  • फेंगशुई एक ऐसी कला है, जो बिना किसी प्रकार की तोड़फोड़ किए घर की वस्तुओं, फर्नीचर आदि को सही स्थान व दिशा में रखकर कुछ रंगों के तालमेल से जीवन को सही दिशा देती है।

  • फेंगशुई बताता है कि नींद न आना, तनाव का बढ़ना, थकावट महसूस करना, लगातार इलाज के बावजूद बीमारी का ठीन न होना, संबंधों में कड़बाहट और दूरियां बढ़ना आदि का मुख्य कारण आपके फर्नीचर का आकार-प्रकार और रंगों पर निर्भर करता है।

  • यह कला बताती है कि एक छोटी सी तस्वीर आपके व्यापार, आपसी संबंधों, धन-संपदा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई, करियर में कितना अच्छा या बुरा प्रभाव डालती है।

  • फेंगशुई आपके जीवन के बुरे वक्त के बुरे प्रभाव को कम करता है और अच्छे वक्त की अच्छाई को बढ़ाकर जीवन को संपूर्णता, संपन्न बनाता है।

  • आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जीवन कठिन होता जा रहा है। इस जीवन में कई परेशानियां हैं। कई घटनाएं निरंतर होती रहती हैं। इन्हें फेंगशुई द्वारा आसानी से रोका जा सकता है।


[ad_2]

No comments